राजस्थान के अजमेर में स्कूटी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने एक बुजुर्ग को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही बुजुर्ग धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं और बेहोश हो जाते हैं. बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें एक शख्स बुजुर्ग को थप्पड़ मारते हुए दिखता है. आरोपी शख्स घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी शख्स की तलाश में जुटी हुई है. वीडियो देखें.