scorecardresearch
 
Advertisement

एक ने नाली में फेंका, दूसरी 'मां' ने मांगी दुआ, इंसानियत अब भी जिंदा

एक ने नाली में फेंका, दूसरी 'मां' ने मांगी दुआ, इंसानियत अब भी जिंदा

मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल को हिला देने वाली एक घटना घटित हुई है. यहां एक महिला ने बच्चे को गली में जन्म दिया और फिर वह उस नवजात शिशु को वहीं नाली में फेंक कर चली गई. लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोए... तभी वहां से गुजरी एक महिला ने उस नवजात को बचाया और अल्लाह से उसकी सलामती की दुआ मांगी. नवजात को बचाने वाली हब्बन आपा ने बताया कि वो एक फातिया के कार्यक्रम से लौट रही थी. तभी उन्होंने देखा कि नाली के पास लोगों की भीड़ हो रही थी. नाली में एक बच्चा पड़ा था, जिसे उठाने के लिए कोई भी तैयार नहीं था. सब पुलिस कार्रवाई से डर रहे थे तो इन्होंने नाली के अंदर पड़े बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद हब्बन आपा ने नवजात को साफ कर गर्म पानी से नहलाया. इसके बाद वो बच्चे को अस्पताल लेकर गईं. फिलहाल, बच्चा एकदम स्वस्थ्य है. हब्बन आपा के इस सराहनीय काम ने ये साबित कर दिया कि इंसानियत अभी भी जिंदा है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement