अब से कुछ मिनटों में ही राम मंदिर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो जाएगी..इस बड़ी खबर पर हम आपको देंगे पल पल की खबर. इसके अलावा सुपर स्टार शशि कपूर की अंतिम यात्रा भी अब से कुछ देर में शुरु होगी. सिनेमा के इस महान सितारे को आखिरी सलाम भी होगा.हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार शशि कपूर को आज पूरा देश नम आखों से विदाई दे रहा है. अब से कुछ ही देर में उनकी अंतिम यात्रा शुरु होगी. आजतक इस महान कलाकार की आखिरी विदाई पर लेकर आया है विशेष कवरेज.इस वक्त शशि कपूर का पार्थिव शरीर कोकिला बेन अस्पताल से उनके घर लाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पृथ्वी थियेटर ले जाया जाएगा. शशि कपूर पृथ्वी थियेटर से बेहद जुड़े हुए थे. इसकी नीव उन्होने अपनी पत्नी जेनिफर के साथ रखी थी.