एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में किन नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं और किन मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि बकरीद पर चॉकलेट का बकरा काटने की नसीहत कौन दे रहा है और जेल में गुरमीत राम रहीम का दिल हनीप्रीत के बगैर क्यों नहीं लग रहा. एक टीचर की बेरहमी दिखाएंगे.