गुजरात चुनाव प्रचार पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी के कल दिए गए बयान पर पाकिस्तान ने पलटवार किया है और कहा है कि अपने चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद किया जाए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री मोदी के आरोप को आधारहीन और गैरजिम्मेदार बताया है.पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अपनी क्षमताओं पर चुनावी बहस जीतने की कोशिश होनी चाहिए ना की मंनगठंत षडयंत्र के आधार पर .. आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में मणिशंकर अय्यर की एक मीटिंग का हवाला दिया था और कहा था कि उसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त . पूर्व विदेश मंत्री औऱ जनरल मौजूद थे और मीटिंग में तय हुआ था कि मोदी को कैसे हराया जाए.