कोरोना संकट के बीच अपने राज्यों से दूर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के सचिवों को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि जब रेल और बस की सुविधा शुरू हो गई है तो मजदूर पैदल क्यों जा रहा है ऐसे में उन्हें समझाकर यातायात के जरिए घर पहुंचाया जाए. बता दें, लॉकडाउन के बीच रेल और बस सेवा शुरू होने के बाद भी हजारों मजदूर पैदल ही अपने घर जा रहे हैं. एक और एक ग्यारह में देखिए कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.