एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को कैसे बीएसएफ ने सबक सिखाया है. साथ ही दिखाएंगे लखनऊ से स्कूल की वो खबर जिसे हर माता पिता और शिक्षक को देखना जरूरी है. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है. लेकिन पाकिस्तान को सीजफायर तोड़ने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. भारतीय गोलीबारी में पाकिस्तानी रिहाइशी इलाकों को भी नुकसान उठाना प़ड़ा है. इससे पहले पाकिस्तानी गोलीबपारी में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया. दो तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगभग रोज ही युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. कल पुंछ में पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी. जिसमें सेना के एक कैप्टेन घायल हो गए थे.