शुक्रवार को आज तक पर फार्मलिन मिली दूध की खबर चलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में मिलावटी दूध के जाँच के निर्देश दिये हैं. हमने आपको दिखाया था कि किस तरह से गर्मियों में दूध को फटने से बचाने के लिए दूधिये दूध में फार्मलिन जैसी खतरनाक रसायन की मिलावट कर रहे हैं.