scorecardresearch
 
Advertisement

E-Agenda Aaj Tak: डॉक्टर अरविंद- कोरोना से जंग बॉक्सिंग मैच जैसा, पिक्चर अभी बाकी है

E-Agenda Aaj Tak: डॉक्टर अरविंद- कोरोना से जंग बॉक्सिंग मैच जैसा, पिक्चर अभी बाकी है

आजतक पर आज ई-एजेंडा में जान है तो जहान है सेशन में चर्चा के लिए हमारे साथ देश के जाने-माने डॉक्टरों का पैनल जुड़ा. इस दौरान डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि अगर 40 के ऊपर के तापमान में कोरोना वायरस जिंदा नहीं रहता तब भी खतरा कम नहीं होगा. क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग 40 डिग्री तापमान से कम गरम माहौल में अपने घरों-दफ्तरों या दुकान में रहते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथ धोने से ही पूरी तरह बचाव संभव है. डॉक्टर अरविंद का कहना है कि अभी हमने कोरोना को हराया नहीं है, पिक्चर अबी बाकी है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement