नोएडा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर 25 में दो नौजवान लोगों को खंबे से बांध कर बुरी तरह से पीटा गया. लोगों को शक था की दोनों नौजवान चोर हैं. सेक्टर 25 इलाके में शुक्रवार को कई ऑटो से बैटरी चोरी हो गईं थी. उसके अगले दिन यानी शनिवार को दो युवकों के हाथ में रिंच और बाकी का सामान लेकर जाते हुए देख लोगों को शक हुआ कि ये लोग चोर है और गाड़ियों से बैटरी चुरातें है. जिसके बाद दोनों नौजवानों को लोगों ने खंबे से बांध कर बुरी तरह से पीटा. देखिए आजतक संवाददाता पुनीत शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट.