चंडीगढ़ में एक कुत्ते के मालिकाना हक का मामला अदालत पहुंच गया है. लैबराडोर नस्ल के इस कुत्ते के दो दावेदार हैं. एक कहता है कि उसने कुत्ता खरीदा है, तो दूसरा कहता है कि उसका कुत्ता गायब हो गया था. दोनों ही दावेदारों के पास कुत्ते की खरीद की रसीद भी है.