मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारकांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के समथकों ने ईडी की उस गाड़ी को रोका, जिसमें ईडी उन्हें 13 सितंबर तक मिली कस्टडी के बाद ले जा रही थी. समथकों ने कोर्ट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने डीके शिवकुमार के समर्थकों से की बात.