अमूमन सभी लोग DJ के बीट अक्सर डांस कर खूब धूम मचाते हैं. लेकिन इसे करियर के तौर पर भी अब काफी महत्वपूर्ण माना जाने लगा है. इसके लिए अलग-अलग संस्थानों में प्रोफेशनल तरीके से पढ़ाई भी कराई जाती है. साथ ही अब भारतीय युवाओं में भी इस प्रोफेशन को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन क्या ये प्रोफेशन जितना आसान और आकर्षक लगता है क्या ये वाकई ऐसा है?, कौन सी बातें ये DJ बनने के लिए आवश्यक हैं, इन सभी विषयों पर हमने भारत के बहुत ही मशहूर DJ से बात की है. वीडियो देखें और जानें.