सत्ता की राह तय करने में कोई अड़चन न आए इसलिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन तो कर लिया मगर इस गठबंधन में भी कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनको लेकर तस्वीर साफ नहीं है. ऐसी ही एक सीट है अमेठी, अमेठी से समाजवादी पार्टी ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को टिकट दे दिया है. मगर इसी अमेठी से कांग्रेस सांसद संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह दावा ठोंक रही हैं.अमेठी सीट से कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी रानी अमिता सिंह लगातार दावा ठोंकती रही हैं. अमिता सिंह नेहरू गांधी परिवार की बेहद करीबी हैं. और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी हैं.अब सवाल ये है कि जब पार्टी ने गठबंधन किया हुआ है तो फिर एक ही सीट से अपने दो कद्दावर नेताओं को कैसे लड़ाया जाएगा. तो फिर सवाल ये है कि टिकट किसका कटेगा. क्योंकि दोनों उम्मीदवारों ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वो किसी भी सूरत में अमेठी सीट नहीं छोड़ेंगे.