एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गय़ा है. सीबीआई सुशांत सिंह की मौत और दिशा सालियान की मौत के कनेक्शन की तफ्तीश करेगी. ये जांच होगी कि क्या दिशा सालियान की मौत का सुशांत केस से कोई लेना-देना तो नहीं. इसके लिए दिशा की कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ करेंगे. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
In yet another big twist in Sushant Singh Case, CBI officials will investigate any link between the death of Disha Salian's death and Sushant Singh's death. Watch the video for more information.