scorecardresearch
 
Advertisement

जनता ने अपने नेता से पूछा, क्या हुआ तेरा वादा?

जनता ने अपने नेता से पूछा, क्या हुआ तेरा वादा?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र् फड़णवीस जब अपने ही शहर के एक मेले में पहुंचे तो उन्हें एक गाना बजाकर वादे की याद दिलाई गई. नागपुर शहर में धनगर आरक्षण निर्णायक मेले का मौका था... मुख्यमंत्री पहुंचे थे । जब कांग्रेस और एनसीपी सत्ता में थी तब गोपीनाथ मुंडे के कहने पर बारामती में धनगर आरक्षण आंदोलन किया गया था । अब उसी मुद्दे पर मेला लगा है, तब निशाने पर पवार थे अब फड़णनीस हैं.. लेकिन फड़णवीस भी कम नहीं हैं.. उन्होंने डंके की चोट पर कहा से वो बेईमान नहीं हैं.. बेईमान होते तो इस मंच पर नहीं आते.

Advertisement
Advertisement