संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज किया. अपने भाषण में मुखर्जी ने सरकारी योजनाओं की कामयाबियां गिनवाई हैं.राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने पर चर्चा के लिए तैयार है. उनके मुताबिक किसानों, गरीबों, पिछड़ों और युवाओं का हित सरकार की पहली प्राथमिकता है. राष्ट्रपति का कहना था कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दूसरी तरफ उन्होंने कामयाब सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना की तारीफ की.