जामिया में छात्रों और पुलिस की हिंसक झड़प के बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके जरिए दावा किया गया कि क्लस्टर बस में आग पुलिस वालों ने लगाई थी. इस वीडियो में पुलिस का एक जवान हाथ में गैलन लिए बस के पास जाता दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है. देखें क्या कहना है दिल्ली पुलिस का.
The Delhi Police on Monday denied that its personnel had set DTC buses on fire during Jamia Millia Islamia university students protest against Citizenship (Amendment) Act.