दिल्ली में प्रदूषण से दम घुट रहा है. पूरी दिल्ली धुआं- धुआं है. दिल्ली सरकार ने इसी प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ऑड- ईवन को लागू कर दिया है. 4 नवंबर से शुरू हुआ ऑड ईवन 15 नवंबर तक लागू रहेगा. नियम के पहले दिन दिल्ली सरकार भी पूरी ताकत से इसे लागू करने में जुटी है. सोमवार सुबह राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल से अपने दफ्तर रवाना हुए तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंत्रियों के साथ कार पूल कर रहे हैं.
Following the odd-even rules which have come into effect from today, Delhi Deputy CM Manish Sisodia was seen leaving for work by riding a bicycle. CM Arvind Kejriwal was seen carpooling with a minister. Watch the video.