नाबालिग अपराधियों को कानून भी सजा देने की जगह सुधारने में ज्यादा विश्वास रखता है. कहने को वे मासूम हैं, नाबालिग हैं, लेकिन इन नाबालिगों के बीच दिल्ली में इन दिनों गैंगवार छिड़ी हुई है. इस गैंगवार में मरने वाला और मारने वाला दोनों ही नाबालिग हैं.
Delhi minor criminals involved in gang war