दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम जनता से किए अपने दो वादे पूरे कर दिए हैं. बुधवार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि दिल्ली में एक मार्च से 400 यूनिट तक बिजली के दाम पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्लीवालों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया है.