दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. देखते-ही-देखते आग इतनी बढ़ गई कि कुछ लोग इसकी चौथी मंजिल पर फंस गए. हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार पास ही मस्जिद के पास ईद के मौके पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने जैसे ही इस इमारत से धुआं निकलते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे. इमारत में फंसे लोगों में से चौथी मंजिल के बाहर खिड़की पर एक महिला फंसी हुई थी. पूरा घर आग और धुंए से भरा चुका था. किसी का भी घर के अंदर पहुंच पाना मुमकिन नहीं था. फायर ब्रिगेड, क्रेन और दूसरी किसी तरह की मदद भी मौके पर नहीं पहुंच पा रही थी. देर होने पर किसी भी पल महिला और उसके पति की जान जा सकती थी, कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल संदीप यादव ने तुरंत जरुरतमंदों की जान बचाने का फैसला लेते हुए इमारत की साथ वाले घर की छत से छलांग लगा दी. फिर घर की बालकनी के बाहर खड़ी महिला को सीढ़ी के सहारे ऊपर खींच लिया. जिसने भी ये दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. जरा सी भी चुक होती तो पुलिसकर्मी सीधा चौथी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर सकते थे और अपनी जान गंवा बैठते. लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाते हुए महिला और उसके पति की जान बचा ली.