देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र की चंचक रोड पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. यहाँ बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ और खुले नाले हैं, जहाँ सड़क और नाला एक साथ मिलते हैं. बारिश के दौरान पानी भरने पर सड़क और गड्ढों में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल, जो कारगी क्षेत्र को चंचक रोड से जोड़ने वाला था, वह भी बंद पड़ा है.