scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: गले लग के कमाया, 'आंख मार' के गंवाया?

दंगल: गले लग के कमाया, 'आंख मार' के गंवाया?

आज देश के संसदीय इतिहास का एक अहम मौका है. इस वक्त लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों को इस प्रस्ताव के नतीजे की चिंता नहीं, बल्कि कौन कैसे दूसरे पर हमलावर हो रहा है, ये ज्यादा अहम हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और खासकर पीएम मोदी पर कई तीखे हमले किए लेकिन उससे भी बड़ी बात ये हुई कि भाषण के अंत में जाकर वो प्रधानमंत्री से गले मिल गए. राहुल की दलील है कि कांग्रेस सबको प्यार बांटती है, नफरत नहीं और वो यही संदेश देने के लिए पीएम से गले मिले हैं. हालांकि जब ये हाईड्रामा संसद में चल रहा था उसी वक्त राहुल की एक और तस्वीर सामने आई जब वो अपने किसी साथी को आंख से इशारा कर रहे थे. राहुल ने आंख से इशारा अपना भाषण खत्म करने के बाद किया है. इसीलिए आज दंगल का सवाल है कि क्या राहुल ने गले लगकर कमाया और आंख मारकर गंवाया है? क्योंकि राहुल के बर्ताव को लेकर सवाल उठ गया है, खुद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि संसद में ये ठीक नहीं था.

Advertisement
Advertisement