आम आदमी पार्टी के बीस विधायक, ऑफिस ऑफ प्राफिट के मामले में निपट सकते हैं, ये तय लग रहा है. सूत्रों के मुताबिक़ चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पास अपनी सिफारिश भेज दी है. अब राष्ट्रपति किसी भी समय इस पर फैसला सुना सकते हैं. फैसला आने के पहले ही आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग मोदी का कर्ज चुका रहा है. कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस का कहना है कि इसके बाद उन्हें कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी का निशाना भी केजरीवाल हैं, पार्टी का कहना है कि केजरीवाल सरकार की पोल खुल गई है, और अरविंद केजरीवाल का सच सामने आ गया है कि वो खुद कितने बडे भ्रष्टाचारी हैं. लेकिन इस सबके बीच कुछ बडे सवाल हैं – सवाल ये है कि – विधायकों की सदस्यता रद्द हो भी जाती है तो -