दलित वोटों मे सेंध लगाने के लिए कांग्रेस किसी दलित को देश का प्रधानमंत्री बना सकती है. ये आऱोप है मायावती का. नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल का उदघाटन करने पहुंची माया ने डंके की चोट पर कहा कोई कुछ भी कर ले पर उनका दलित वोट बीएसपी से छीन नहीं सकता है.