scorecardresearch
 
Advertisement

फानी तूफान मचा सकता है तांडव, तेज हवाओं सेे लोगों में दहशत

फानी तूफान मचा सकता है तांडव, तेज हवाओं सेे लोगों में दहशत

भारत के पूर्वी तट पर आज टकराएगा फोनी तूफान. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल और झारखंड में हाई अलर्ट जारी. फानी तूफान बेहद तेजी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. खतरनाक फानी तूफान किसी भी वक्त ओडिशा के तट से टकरा सकता है. ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश, पुरी से लेकर कटक तक बरसात ने लोगों में बढ़ाया खौफ. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा तट से टकराने वाला है. प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है.

Cyclone Fani is expected to make landfall on Friday on the eastern coast of the country. Odisha, West Bengal, Jharkhand and Andhra Pradesh have been put on high alert.Fani is expected to cross the Odisha coast between Gopalpur and Chandbali, south of Puri town, on Friday morning. Over 11 lakh people from low lying areas in 15 districts of Odisha. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement