प्रद्युम्न केस में आज खत्म होगी आरोपी नाबालिग छात्र की सीबीआई हिरासत, सीबीआई को मिली थी आरोपी की 3 दिनों की हिरासत. प्रद्युम्न हत्याकांड में सीसीटीवी से सामने आई सच्चाई, वारदात के पहले कंडक्टर ने किया टॉयलेट का इस्तेमाल. सीसीटीवी में प्रद्युम्न के कंधे पर हाथ रखकर टॉयलेट में जाता दिख रहा है आरोपी छात्र, अकेले ही आया बाथरूम से बाहर. देखें- 'क्राइम 360' का ये पूरा वीडियो.