दुनियाभर में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है. तमाम देशों में इस बात की कोशिश हो रही है कि किसी भी तरीके से कोरोना को जड़ से खत्म करने वाली कारगार दवा बन जाए. भारत ने इस दिशा में कुछ बड़े कदम बढ़ाए हैं. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने CSIR को कोरोना की दो दवाओं के ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी है. इनमें पहली दवा है फेविपीरावीर और दूसरी दवा है फाइटो-फार्मास्यूटिकल. फेविपीरावीर को फ्लू के इलाज के लिए जापान और चीन दैसे देशों में इस्तेमाल किया जाता है. ये दवा कोरोना के खिलाफ कारगर हो सकती है और दूसरी दवा पौधों से निकाली गई है. देखिए, ये रिपोर्ट.