नवी मुंबई के संध्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. नवी मुंबई के संध्या केस में एनाटोमी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि वहां मिला नरकंकाल 50 साल की एक महिला का है. संगीतकार जतिन-ललित बहन की बहन संध्या सिंह की उम्र भी पचास साल थी. परिवार पहले ही शक जता चुका है कि वो कंकाल संध्या सिंह का ही था.