नोएडा में देश की सबसे बड़ी लैंड डील की रजिस्ट्री से सरकार को तीन अरब सढ़सठ करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. इस डील के लिए रजिस्ट्री शनिवार को हुई. सिटी सेंटर के नाम से प्रस्तावित नोएडा-एनसीआर का यह सबसे बड़ा कामर्शियल हब नोएडा के सेक्टर 25ए - 32 में बनेगा.