हरियाणा के बीजेपी के मंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया है. अनिल विज ने कहा है कि गांधी का नाम जुड़ने से खादी की दुर्गति हुई थी. विज ने कहा कि अब धीरे-धीरे नोटों से भी गांधी हटेंगे. हालांकि विवाद बढ़ता देख अनिल विज ने ट्वीट कर बयान वापस ले लिया. विज ने ट्वीट किया कि महात्मा गांधी पर दिया बयान मेरा निजी बयान हैं. किसी की भावना को आहत ना हो, इसलिए मैं इसे वापिस लेता हूं.