कांग्रेस पार्टी के 132वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए गरीबों की बलि दी जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने बताया कि मोदी जी पर सवाल वे नहीं उठा रहे, बल्कि सहारा और बिड़ला से मिले दस्तावेज के आधार पर आयकर विभाग उठा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी से भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं, लेकिन खुद पर उठे सवालों का जवाब जनता को नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, मध्यम वर्ग और पूरे देश की जनता के साथ खड़ा होना है और इस मुश्किल समय में उनकी मदद करनी है.
congress vice president rahul gandhi speech on 132nd congress foundation day over demonetisation