scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, पर्रिकर में बेडरूम में राफेल की फाइलें

कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, पर्रिकर में बेडरूम में राफेल की फाइलें

राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है कि राफेल से जुड़ी फाइल और एक एक कागजात मनोहर पर्रिकर के कमरे में थे. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो जारी कर दावा किया है कि ऑडियो गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का है. जो किसी से बात कर रहे हैं. उसी ऑडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. सुनिए वो ऑडियो जो सुरजेवाला ने जारी किया है.

Launching a fresh attack on the Narendra Modi government over the Rafale deal, the Congress party on Wednesday claimed that it has audio recordings where a BJP minister from Goa can be heard saying that former defence minister and present Goa Chief Minister Manohar Parrikar possesses all files related to the Rafale jet deal.

Advertisement
Advertisement