कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बड़ी राहत मिली है. विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया उसके बाद कांग्रेस के रमेश कुमार निविर्रोध विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए. वे श्रीनिवासपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रमेश कुमार के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर विपक्ष को भी धन्यवाद कहा. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने रमेश कुमार को बधाई दी.