कांग्रेस सरकार से हताश और परेशान होकर विधवा वीर पाल कौर भी लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले रही हैं.वीर पाल कौर बठिंडा,पंजाब से उम्मीदवार हैं.कांग्रेस ने किसान कर्ज़ माफ़ी का वादा पूरा नहीं किया था,जिसके चलते वीर पाल कौर के पति ने ख़ुदकुशी करली थी. अब विधवा वीर पाल कौर बठिंडा से किसानों और मजदूरों के हित के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.देखिए वीर पाल कैसे कर रही हैं अपने चुनाव का प्रचार, संवददाता मिलन शर्मा के साथ.