दशहरे के लिए सज संवर कर तैयार है मैसूर का शाही महल. तैयार है मां चामुंडेश्वरी की सवारी के लिए सोने के आभूषणों से सजे बारह हाथियों का कारवां. हाथियों के इसी कारवां में सात सौ किलो सोने के हौदे में सवार होती हैं मां चामुंडेश्वरी.