एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह के बाद उद्धव कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सेकुलर शब्द के जिक्र को लेकर पूछा कि क्या शिवसेना सेकुलर हो गई है? सवाल सुनकर सीएम उद्धव भड़क गए और उलटे सवाल दाग दिया. क्या था ये सवाल और क्या था पूरा वाकया, जानने के लिए देखें ये वीडियो.