चर्च के पादरी और डांस का जलवा! दोनों बातें एक-दूसरे से थोड़ी अलग ही लगती हैं. मगर, कोच्चि के एक चर्च की यही कहानी है. यहां एक चर्च के फादर डांस के इतने बड़े दीवाने हैं कि जब इस बार चर्च में थैंक्स गिविंग सेरेमनी हुई तो पादरी साहब बच्चों के साथ-साथ थिरकने से खुद को नहीं रोक सके और थिरके भी ऐसे कि बड़े से बड़ा कोरियोग्राफ़र शर्मा जाए. ये हैं इस चर्च के पादरी फादर मेरटॉन, जो खुद डांस के इतने बड़े शौकीन हैं, चर्च में जब एक बर्थ डे और थैंक्स गिविंग के सिलसिले में बच्चों की डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया, तो फादर साहब खुद पर काबू नहीं सके. आप भी देखिए कैसे कोची के के सेंट एंब्रोस चर्च के स्टेज पर फादर मेरटॉन थिरक रहे है. अब ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.