चीन है कि मानता नहीं... चीन लगातार सीमा पर चालबाजी दिखा रहा है. लेकिन अब भारत ने एक ऐसा सैटेलाइट लांच किया है. जिसमें ऐसा कैमरा है जो चीन की हर हरकत पर नजर रखेगा. इससे पहले डोकलम में फजीहत के बाद ऐसा लग रहा था कि चीन अब भारत को आंख दिखाने से बाज आएगा, लेकिन आजतक के हाथ जो जानकारी लगी है, उससे साफ हुआ है कि चीन की बदमाशियों में जमीन पर भले ही कमी आई हो लेकिन आसमान में उसकी बदमाशियां बढ़ गई हैं. हवाई सीमा तोड़ने के मामले 2016 के मुकाबले 2017 में जबर्दस्त तरीके से बढ़े हैं.