scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश के बीच उठते दिखे आग के शोले, डरे हुए लोग बताने लगे उल्का पिंड

बारिश के बीच उठते दिखे आग के शोले, डरे हुए लोग बताने लगे उल्का पिंड

गाजियाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार रात करीब 9 बजे साहिबाबाद में लोगों ने रेलवे गोदाम के पास आगे के शोले उठते हुए देखे. इस दौरान जमकर बारिश हो रही थी, लेकिन आग पर इसका कोई असर नहीं दिखा. आग को देखकर स्थानीय लोग डर गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंचीं तो उसे वहां सफेद मलबा दिखाई दिया, जो धधक रहा था. उधर, इस घटना से लोग डर हुए हैं और वो इसे खगोलीय घटना बता रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोई उल्का पिंड या आकाशीय कचरा यहां आकर गिरा हो और घर्षण की वजह से यह आग के गोले में बदल गया हो और इसी के हिस्से कुछ दूरी पर तीन जगह आ गिरे हों. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement