बिहार में कोसी की बाढ़ का कहर मुश्किलों भरा रहा. ऐसे वक्त जब चारों तरफ पानी ही पानी हो तब केयर टुडे की टीम ने कभी बोट पर सामान लादकर तो कभी घंटों पैदल चलकर उन तक मदद पहुंचाई. दुनिया भर से बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंच रही है. आप भी बिहार बाढ़ राहत कोष में योगदान दें.