उत्तराखंड के बागेश्वर से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भारी बारिश के बाद लगातार भूस्खलन हो रहा है और इसकी चपेट में एक बस आ गई जिसमें 20 यात्री सवार थे. बस मलबे के साथ फिसलती हुई खाई में गिरने लगी लेकिन मुसाफिरों का नसीब कहें या भगवान की कृपा बस को खाई में गिरने से पहले ही यात्रियों को रेस्कयू टीम की मदद से बाहर निकाल लिया गया और सभी की जान बच गई.