बिहार के दरभंगा में दबंगों ने दलितो की बस्ती को जला डाला. उनको मारा पीटा और लूटपाट भी की. ये सब होता रहा और इससे कुछ ही दूर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्रा कर रहे थे और पुलिस भी उनहीं की खिदमत में थी.