scorecardresearch
 
Advertisement

देखें: बीच सड़क पर BULL FIGHT, फायर ब्रिगेड से भी काबू में नहीं आए

देखें: बीच सड़क पर BULL FIGHT, फायर ब्रिगेड से भी काबू में नहीं आए

दो सांडों की लड़ाई इतनी भयानक थी कि छुड़वाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पानी खत्म हो गया, लेकिन दोनों सांडों लड़ाई खत्म नहीं हुई. यह नजारा संगरूर के मैन बाजार का है, जहां पर दो सांड आपस में भिड़ गए जिनकी लड़ाई में वहां खड़े स्कूटर, बाइक और गाड़ियों को नुकसान हुआ. लड़ाई इतनी भयानक थी कि पहले तो कई घंटे तक रोड पर दोनों तांडव मचाते रहे. आसपास के लोगों ने दोनों को अलग करने के लिए डंडों से हमला किया. लेकिन वह पीछे नहीं हटे और पहली दफा होगा कि आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड को इन सांडों को हटाने के लिए आगे आना पड़ा. बाद वहां पर धुआं किया गया जिसके बाद दोनों भागे.

Advertisement
Advertisement