बुक्कल नवाब को इस्लाम से दर-बदर कर दिया गया है. कभी समाजवादी पार्टी के मुखर नेता रहे बुक्कल नवाब को बीजेपी ने एमएलसी बना दिया तो नवाब साहेब हनुमान मंदिर पहुंच गए. मुफ्तियों-मौलवियों को वुक्कल की हनुमान भक्ति हजम नहीं हुई,,देवबंद के एक मुफ्ती साहेब ने इस्लाम के रजिस्टर से वुक्वल नवाब का नाम काट दिया.