scorecardresearch
 
Advertisement

हिमाचल में सीएम पर सिर फुटव्वल!

हिमाचल में सीएम पर सिर फुटव्वल!

हिमाचल प्रदेश में नए सीएम के कवायद की....हिमाचल प्रदेश में तो नए सीएम को लेकर सिर फुटव्वल शुरू हो गई है...अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने की मांग को लेकर प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर के समर्थक केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने हंगामा कर रहे हैं...दोनों पक्ष के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने के लिए नारेबाज़ी कर रहे हैं...केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर ने कल भी विधायक दल के साथ बैठक की थी...लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला...आज भी उनकी बैठक विधायकों के साथ चल रही है...सूत्रों की मानें तो सहमति ना बनने की सूरत में दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड नए सीएम का चुनाव करेगा...हालांकि ये बात साफ की जा चुकी है कि हारा हुआ कोई कैंडिडेट सीएम नहीं बनेगा..और हिमाचल प्रदेश में सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किए गए प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार चुके हैं...उधर गुजरात में भी आज अरुण जेटली नए सीएम का चुनाव करने के लिए दोपहर में विधायकों के साथ बैठक करेगे...विजय रूपाणी को दूसरी पारी मिल सकती है..लेकिन केंदीय मंत्री मनसुख मांडविया से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisement
Advertisement