भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में पानी की किल्लत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पारा लगातार बढ़ रहा है. यहां पानी की जबरदस्त समस्या है. बहुत हैरानी की बात है कि दिल्ली में अभी तक समर एक्शन प्लान का कोई अता-पता नहीं है जबकि सीएम केजरीवाल खुद ही दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जानें क्या हैं वो मुद्दे जिन पर बीजेपी और कांग्रेस ने घेरा है केजरीवाल सरकार को? देखिए आजतक संवाददाता रोहित मिश्रा की रिपोर्ट.