दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने दिल्ली को गैस चेम्बर बना दिया है. उनसे बात की है आजतक संवाददाता हिमांशु मिश्रा ने. प्रदूषण का स्तर इस खतरनाक स्तर तक जा पहुचा है कि सांसों पर सवाल है. दिल्ली- गाजियाबाद- नोएडा में स्कूल कॉलेज सब बंद हैं. पंजाब से पराली की जहरीली हवाएं दिल्ली के आसमान को काला बनाती जा रही है. आज से दिल्ली में ऑड इवन लागू है लेकिन सवाल ये है कि ये तमाम उपाय क्या निजात दिला सकें.
Delhi BJP state president Manoj Tiwari has accused CM Arvind Kejriwal of transforming Delhi into a gas chamber. The pollution level in Delhi is continuously rising, people are finding it difficult to breathe in this polluted air. Watch this video.