आजतक के 28 साल पुराने वीडियो को दिखाने के बाद केन्द्र सरकार हरकत में आई हैं. पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आजतक से बातचीत में भरोसा दिलाया है कि कश्मीरी पंडितों को इंसाफ मिलेगा और दोषी पाए जाने पर बिट्टा कराटे पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं हाल ही में हुए खुलासे को लेकर भी एनआईए बिट्टा से लगातार पूछताछ कर रही है और मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.